अवरूद्ध मोटर मार्ग को शीघ्र खोलने की मांग ।

------------------------ प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,03 सितम्बर।
पंचम केदार श्री कल्पेश्वर महादेव को जोड़ने वाला एकमात्र हेलंग उर्गम मोटर मार्ग  वर्षात के दौरान जगह-जगह टूटने से अवरुद्ध हो गया था, लेकिन इस ओर संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने डी एम के माध्यम से सी एम को ज्ञापन भेजकर यथा शीघ्र हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग को खोलने की मांग की है। ,उर्गम घाटी के ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन में सड़क की पुनः कटिंग तथा नाली नवनिर्माण के साथ साथ डामरीकरण किये जाने की मांग करते हुए कहा कि जल्द ही उक्त सम्बंध में उचित कार्यवाही नही होती है तो समस्त उर्गम घाटी की जनता उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की होगी। उक्त सम्बंध में पूर्व में भी शासन प्रशासन को अवगत कराया गया था।
प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी ने उर्गम घाटी की ओर से उक्त ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।उन्होंने बद्रीनाथ के विधायक को भी ज्ञापन की प्रति प्रेषित करते हुए हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग को शीघ्र खुलवाने का आग्रह किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ