मौनी बाबा का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा


----------------- प्रकाश कपरूवान ।

बद्रीनाथ/जोशीमठ ।
चारधाम यात्रा शुरू कराने व बद्रीनाथ में निवासरत स्थानीय लोगों व साधु संतों को भगवान के दर्शनों की अनुमति दिये जाने की मांग को लेकर धर्मराज भारती उर्फ मौनी बाबा का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा।तीसरे दिवस बद्रीनाथ में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ सचिन राणा ने आमरण अनशन स्थल पर मौनी बाबा का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ सचिन के अनुसार अभी बाबा का ब्लड प्रेशर व स्वास्थ्य ठीक है। उनका नियमित हेल्थ चेकअप के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
आमरण अनशन पर बैठे मौनी बाबा का कहना है कि वे साढ़े दस हजार फीट की ऊंचाई पर आमरण अनशन पर बैठे हैं लेकिन शाशन-प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी अनशन स्थल पर नहीं पहुंचा।हेल्थ चेकअप के लिये पहुँचे  चिकित्सक को बाबा ने स्पष्ट कहा कि अब वे अपना अगला चेकअप भगवान बद्रीनाथ के दर्शनों के बाद ही करने देंगें 
तीसरे दिन भी बाबा के समर्थन में कई लोग अनशन स्थल पर मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ