भालुओं को ट्रेंक्लाइज करने की तैयारी ।

-------------- प्रकाश कपरूवान ।
जोशीमठ,08 सितम्बर।
जोशीमठ में भालुओं के आतंक से परेशान वन विभाग ने अब ट्रेंक्लाइज करने की योजना को अन्तिम रूप दे दिया है।राज्य के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक से आदेश प्राप्त होते ही विभाग ट्रेंक्लाइजेशन की कार्यवाही शुरू कर देगा।
गौरतलब है कि इन दिनों पूरे जोशीमठ क्षेत्र में भालूओं के आतंक ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, आये दिन भालूओं के हमलों से परेशान ग्रामीणों एवं नगरवासियों ने वन विभाग को इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए कहा कि विभाग समय रहते भालूओं के आतंक से निजात दिलाने में असफल रहा है। 
बुधवार को नगर क्षेत्र के रविग्राम में भालू ने दो लोगों पर हमला कर घायल करने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही विभागीय अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई।
लगातार हो रहे भालूओं के हमलों एवं जनमानस के आक्रोश को देखते हुए नन्दादेवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ एनबी शर्मा ने मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को पत्र भेजकर यथाशीघ्र भालूओं को ट्रेंक्लाइजेशन की अनुमति देने का आग्रह किया है।
डीएफओ श्री शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार तक अनुमति मिलते ही ट्रेंक्लाइजेशन की कार्यवाही की जायेगी, उन्होंने बताया कि फिलहाल विभागीय क्यूआरटी को लगातार गस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ