------------- प्रकाश कपरूवान।
बद्रीनाथ/जोशीमठ।भगवान बदरी विशाल के दर्शनों की अनुमति दिये जाने की मांग को लेकर बद्रीनाथ में निवासरत सन्त मौनी बाबा का आमरण अनशन बुधवार को आठवें दिन में प्रवेश कर गया। मौनी बाबा अपने ही आश्रम में आमरण अनशन पर बैठे हैं।उनके आमरण अनशन को समर्थन देने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा पंडा समाज, तीर्थ पुरोहित समाज व साधु संत प्रतिदिन उनके आश्रम में पहुंच रहे हैं।
बुधवार को मौनी बाबा ने ऑडियो जारी करते हुए कहा कि साढ़े दस हजार फीट की ऊंचाई पर भगवान बदरी नारायण के दर्शनों की अनुमति दिए जाने के लिए एक सन्त आमरण अनशन पर आठ दिन से बैठा है, लेकिन शासन-प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा।मौनी बाबा ने कहा कि दर्शनों की अनुमति मिलने तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा ।
0 टिप्पणियाँ