वेक्सीन लेने से छूट गए मजदूरों का कार्य स्थल पर जाकर ही टीकाकरण किया गया।

--------------  प्रकाश कपरूवान ।
जोशीमठ,09 सितम्बर।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ द्वारा वेक्सिनेशन अभियान को हर ब्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य टीम ने नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के आलावा दूर दराज क्षेत्र में निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों को मोबाइल कैम्प लगाकर वेक्सिनेशन किया गया।स्वास्थ्य टीम ने निर्माण कार्यों में लगे उन सभी मजदूरों का चिन्हीकरण किया जो वेक्सीन लेने से बंचित रह गए थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ की अधीक्षक डॉ ज्योत्सना नैथवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने चिन्हित किये मजदूरों के निर्माण स्थलों पर ही कैम्प लगाकर वेक्सिनेशन किया।इसके साथ दिव्यांग ब्यक्तियों के घरों में जाकर ही वेक्सिनेशन किया।
वेक्सिनेशन अभियान में ए एन एम मंदाकिनी नेगी, आशा ब्लॉक कोर्डिनेटर अनीता पंवार, लक्ष्मी कुँवर, के अलावा विभिन्न वार्डों  की आशा कार्यकर्ती शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ