--------------- प्रकाश कपरूवान ।
बद्रीनाथ।श्री बद्रीनाथ धाम व नीती-माना घाटियों में लगातार हो रही मूसलाधार वारिश के बाद आस पास की चोटियां बर्फ से ढक गई है,।निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है।
बद्रीनाथ धाम में बुधवार को सायं 4 बजे से मूसलाधार वारिश शुरू हुई जो अब तक लगातार जारी है।धाम की चारों ओर की पर्वत श्रृंखलाएं ताजे हिमपात से ढक गई है।
यात्रा शुरू ना होने से धाम में पहले ही सन्नाटा पसरा ह,अब लगातार वारिश व कड़ाके की ठंड के कारण वहां निवासरत लोग भी घरों में ही रहने को विवश हैं।
0 टिप्पणियाँ