---------- प्रकाश कपरूवान ।
चार धाम यात्रा शुरू करने व स्थानीय लोगों एवं साधु सन्तों को दर्शनों की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर धर्मराज भारती उर्फ मौनी बाबा ने बुधवार से आमरण अनशन शुरू किया था, जो आज दूसरे दिन में प्रवेश हुआ।
अनशन स्थल पर मौनी बाबा ने कहा कि आमरण अनशन का दूसरा दिन है,लेकिन शासन/प्रशासन की ओर से अभी तक कोई सुध नहीं ली गई। उनका कहना है कि यात्रा शुरू होने व दर्शनों की अनुमति मिलने तक आमरण अनशन जारी रहेगा।
इस बीच बद्रीनाथ के थानाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह ने मौनी बाबा की कुटिया में जाकर उनका हाल चाल जाना। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौनी बाबा का स्वास्थ्य अभी ठीक है।
इधर मौनी बाबा के समर्थन में बद्रीनाथ के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेव मेहता, राजेश मेहता,कल्याण सिंह भंडारी, सागर आदि अनेक लोग समर्थन में धरने में बैठे। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई।
0 टिप्पणियाँ