चटटान टूटने से भयभीत ग्रामीणों को प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया।

-------------प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ।
सीमान्त जनजाति गाँव जुगजु गाँव के ऊपर चट्टान के दरकने का क्रम निरंतर जारी है।बीती रात्रि को चट्टान टूटने की भीषण आवाज के बाद ग्रामीणों ने घरों से भाग कर गुफाओं व आसपास के सुरक्षित स्थानों में शरण ली।
बुधवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय जोशीमठ पहुंचकर आप बीती सुनाई।
जुगजु निवासी पूर्व बीडीसी मेम्बर संग्राम सिंह ने बताया कि उप जिलाधिकारी ने भयभीत ग्रामीणों को फिलहाल रैणी चक लाता के प्राथमिक विद्यालय में बैकल्पिक ब्यवस्था की है।उनका कहना है जुगजु के ग्रामीणों को बचाने के लिए विस्थापन ही एकमात्र विकल्प है। जिसकी मांग ग्रामीण वर्षो से कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ