स्टेडियम की मांग- धरना 9वें दिन में प्रवेश,10सितम्बर को महारैली ।

---------प्रकाश कपरूवान ।
जोशीमठ, 07 सितम्बर  
जोशीमठ में स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि को खेल विभाग के नाम दर्ज कराने की माँग को लेकर पैनखंडा वासियों का आंदोलन व क्रमिक धरना 9वें दिन भी जारी रहा। 
नगर पालिका के वार्ड वार धरना कार्यक्रम के तहत 9वें दिन परसारी वार्ड के नागरिक क्रमिक धरने पर बैठे। बैठने वालों में अभिषेक, शंकर, नवीन मर्तोलिया, भरत डुंगरियाल, डब्बू,विजय, मनोज राणा, सोहन रावत, दिनेश सिंह, के अलावा राहुल पन्त, भगवती मेंदुली, विकेश डिमरी,महिमानन्द उनियाल, बद्री सिंह भुजवान, आदि प्रमुख हैं।
पैनखंडा युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी के अनुसार उनकी एक ही मांग है प्रस्तावित भूमि को खेल विभाग के नाम दर्ज किया जाय। उन्होंने बताया कि आगामी 10 सितम्बर को महा रैली का आयोजन होगा, जिसमे पैनखंडा जोशीमठ के सभी ग्रामों के ग्रामीण भाग लेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ