तहसील दिवस में 13 शिकायतें दर्ज,4 का निस्तारण ।

------------- प्रकाश कपरूवान ।
जोशीमठ,07 सितम्बर।
यहाँ ब्लॉक सभागार में एस डी एम कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में आयोजित हुए तहसील दिवस में कुल 13 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें प्रमुख रूप से विस्थापन/पुनर्वास, भालू, बन्दरों व अन्य जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान की शिकायतें रही। इस दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा विकलांग सहित 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
एसडीएम ने विभिन्न 9 मामलों में जाँच के निर्देश दिए।तहसील दिवस पर  तहसीलदार प्रदीप नेगी के अलावा तहसील स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिन दो महत्वपूर्ण विभागों पीएमजीएसवाई एवं बाल विकास विभाग की अनुपस्थिति रही उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया।
तहसील दिवस में आपदा प्रभावित जुगजु गाँव के संग्राम सिंह ने चट्टान टूटने की घटना के बाद से प्राथमिक विद्यालय रैणी में जीवन यापन कर रहे ग्रमीणों अन्यत्र विस्थापित करने की मांग रखी तो थेँग्ग गाँव के बलवन्त लाल व अन्य ने मोटर मार्ग निर्माण के बाद भूस्खलन से आवासीय मकानों व गौशाला के क्षतिग्रस्त होने की सूचना देते हुए सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित करने की मांग की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ