बद्रीनाथ में अवैध निर्माणों पर प्राधिकरण ने कसा शिंकजा।40 भवन चिन्हित किये।

------- प्रकाश कपरूवान ।
बद्रीनाथ/जोशीमठ ।
जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को बद्रीनाथ पहुंचकर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने 40 ऐसे निर्माणों को चिन्हित किया जो प्राधिकरण से नक्सा पास किये ही बनाये जा रहे थे।
प्राधिकरण की टीम ने बद्रीनाथ में बिना नक्सा पास किये सभी भवनों की चालान रिपोर्ट तैयार की है जिसे बुधवार को उप जिला मजिस्ट्रेट/सयुंक्त सचिव जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण के कार्यालय में पेश की जायेगी।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण टीम में नायब तहसीलदार आरपी ममगांई, ई ओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, अभियंता दुर्गेश कुमार व राजस्व उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह नेगी शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ