---------------------- प्रकाश कपरूवान ।
जोशीमठ,05 सितम्बर ।विश्व धरोहर फूलों की घाटी का दीदार करने के लिये देश-विदेश के सैलानियों के पहुंचने का क्रम जारी है।कोरोना काल में इस वर्ष एक जुलाई को फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खोली गई थी और तीन जुलाई से पर्यटकों का आवागमन शुरू हो गया था, इस दो माह के अन्तराल में शनिवार 4 सितम्बर तक 7443 पर्यटक प्रकृति की अनमोल धरोहर फूलों की घाटी की सैर कर चुके हैं।
कोविड के कारण जहाँ चारधाम यात्रा पर रोक लगी है वहीं श्री बद्रीनाथ के निकट विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में देशी-विदेशी पर्यटकों के आवागमन से भ्यूंडार वैली मे रौनक लौट आई है ।फूलों की घाटी पहुंच रहे देश के कोने-कोने के पर्यटक चाह कर भी श्री बद्रीनाथ के दर्शनों को नहीं जा पा रहे हैं ।
फूलों की घाटी रेंज के रेँज आफिसर बृजमोहन भारती के अनुसार 3 जुलाई से 4 सितम्बर तक घाटी में 7443 पर्यटक पहुंचे, जिनमें 5 विदेशी पर्यटक भी हैं। उन्होंने बताया कि विदेशी पर्यटकों में 2 अफगानिस्तान,1 चीन,1 स्पेन व 1नेपाल के पर्यटक थे।
0 टिप्पणियाँ