---------------------- प्रकाश कपरूवान ।
जोशीमठ,04 सितम्बर ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ की चिकित्सा अधीक्षक डॉ ज्योत्सना नैथवाल के नेतृत्व मे मेडिकल टीम ने रैणी आपदा में अपने परिजनों को गंवा चुके नेपाली मजदूरों व महिलाओं कावेक्सिनेशन किया।इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही दवाइयों, मास्क, एवं सेनिटाइजर का वितरण भी किया गया,।गौरतलब है कि 7 फरवरी को रैणी आपदा के दौरान ऋषि गंगा हाइड्रो प्रोजेक्ट मे कार्य करते हुए कई मजदूर आपदा की भेंट चढ़ गए थे, इनमे नेपाली मजदूर भी शामिल थे, आपदा मे जान गंवा चुके इन मजदूरों के परिवार आपदा के बाद सुनील-जोशीमठ मे रह रहे हैं।
वेक्सिनेशन एवं स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान ब्लाक आशा कोर्डिनेटर अनिता पंवार, ए एन एम मंदाकिनी, संगीता रतूड़ी, व एस एस राणा आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ