बद्रीनाथ मास्टर प्लान को लेकर प्रभावितों से हुई वार्ता ।

----------------- प्रकाश कपरूवान ।
बद्रीनाथ,05 सितम्बर ।
श्री बद्रीनाथ धाम मे मास्टर प्लान के अंतर्गत प्रथम चरण के प्रोजेक्ट के तहत प्रभावित होने वाले भवन स्वामियों व काश्तकारों की जोशीमठ की उप जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी नपं बद्रीनाथ कुमकुम जोशी ने बैठक ली।इस दौरान जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा वीडियो के माध्यम से लोगों को मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी दी गई।
नगर पंचायत बद्रीनाथ के ईओ सुनील पुरोहित ने मास्टर प्लान के तहत प्रथम चरण के पाँच प्रोजेक्ट की विस्तार से जानकारी दी।
मास्टर प्लान की प्रथम चरण की परियोजनाओं की जानकारी दिये जाने के बाद उप जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित नागरिकों से सुझाव आमंत्रण किया।
इस दौरान प्रभावित होने वाले भवन स्वामियों व काश्तकारों ने 8 गुना मुआवजा देने की मांग रखते हुए कहा कि यदि पुनर्वास एवं मुवावजा नीति उनके हित मे होती है तो मास्टर प्लान का मॉडल सराहनीय है लेकिन शाशन/प्रशासन को भी  बद्रीनाथ धाम में निवासरत तीर्थ पुरोहितों, हकहकूक धारी समाज, बामणी गांव के निवासियों व ब्यापारियों के ब्यापक हितों की रक्षा करनी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ