लाता नन्दा देवी के देवरा यात्रा की योजना को दिया मूर्तरूप,2022 में होगी यात्रा।

फ़ोटो1-सिद्धपीठ लाता मे आयोजित हुई बैठक।
फाइल फोटो---वर्ष 2009 में आयोजित हुई यात्रा का दृष्य।
-----------------  प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,25 सितम्बर।
सीमान्त नीति घाटी के सिद्धपीठ लाता की नन्दा भगवती की देवरा-यात्रा 2022 मे आयोजित होगी। प्रत्येक 12 वर्षो के अंतराल मे आयोजित होने वाली इस यात्रा की तैयारियों एवं योजना को लेकर सिद्धपीठ लाता में रूपरेखा तय करते हुए आयोजन समिति का गठन भी किया गया।
बारह वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित हो रही इस यात्रा से पूर्व वर्ष 2009 में देवरा यात्रा का आयोजन किया गया था, नीति घाटी के इस धार्मिक उत्सव मे सिद्धपीठ लाता नन्दा की डोली मुखोटों, पश्वा-देवी देवताओं के अवतारी पुरुष, व जागर वेत्ताओं के साथ नीति घाटी के हर गांव मे पहुंचती हैं।
नन्दा देवरा यात्रा का प्रत्येक गांव में एक प्रवास होता है, लेकिन जेलम, मलारी तथा नीती मे विशेष धार्मिक आयोजन होते हैं इसलिए इन गांवों तीन दिनों का प्रवास होता है। करीब 22 दिनों के भ्रमण कार्यक्रम मे वापसी के दौरान लोंग, सुखी व भलगांव में प्रवास के उपरांत यात्रा नंदाष्टमी के पावन पर्व पर अपने मूल स्थान में पहुँचती है, जहाँ भब्य नन्दा मेला का आयोजन होता है।
पौराणिक मान्य धार्मिक परंपरा के अनुसार बारह वर्षों मे नीती घाटी भ्रमण से पूर्व देवरा यात्रा मार्गशीर्ष माह मे निचले क्षेत्र सलूड-डूंगरा तक बुलावे पर आती है लेकिन पिछले 24 वर्षों से देवरा यात्रा इन गांवों मे नहीं जा सकी,और 2009 में भी देवरा यात्रा का आयोजन सिर्फ नीती घाटी में ही हुआ।
वर्ष 2022 मे प्रस्तावित इस धार्मिक यात्रा को लेकर सिद्धपीठ लाता में आयोजित हुई बैठक मे देवरा यात्रा की रूपरेखा तय करते हुए आयोजन समिति का गठन भी किया गया, जिसके लिए डॉ मान सिंह राणा को अध्यक्ष, धीरेन्द्र गरूढ़िया को उपाध्यक्ष, लक्ष्मण बुटोला को सचिव तथा नन्दन सिंह रावत को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।