ट्रैकिंग दल का उर्गम घाटी पहुँचने पर हुआ स्वागत।

----------प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ।
सामाजिक संगठन स्टेप नई दिल्ली एवं जनदेश द्वारा कल्पेश्वर धाम उर्गम से चिनाप घाटी का ट्रैकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है।ट्रैकिंग दल के सदस्यों का उर्गम घाटी पहुँचने पर देवग्राम में स्थानीय निवासियों द्वारा तिलक कर स्वागत किया गया।
कोरोना महामारी एवं वर्षाकाल के बावजूद पर्यटकों को अपने बीच पाकर उर्गम घाटी के लोगों में उत्साह दिखा।स्थानीय ग्रामीणों ने पंच बद्री एवं पंच केदार की भूमि उर्गम पहुंचने पर दल के सदस्यों का भब्य स्वागत किया,इस दौरान ट्रैकिंग दल के सदस्यों ने उर्गम पहुंचने तक के अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जगह जगह सड़क बंद होने के कारण 8 स्थानों पर वाहन बदलकर भगवान कल्पेश्वर महादेव के चरणों तक पहुंचे हैं।
यह ट्रैकिंग दल पंच केदारों में एक कल्पेश्वर धाम से यात्रा का शुभारंभ करते हुए फ़्यूला नारायण ,भनाई बुग्याल होते हुए चिनाप  घाटी होते हुए जोशीमठ पहुंचेगा। 7 दिनों के इस ट्रैकिंग अभियान मे देश के 9 राज्यों के पर्यटक शामिल हैं।
जनदेश के सचिव लक्ष्मण नेगी ने दल के सदस्यों को कल्पेश्वर धाम की जानकारी के साथ ही यहाँ के रहन सहन,खानपान, रीति रिवाज आदि की विस्तार से जानकारी दी ।
ट्रैकिंग दल में शामिल स्टेप संस्था के सोमनाथ पाल ने कहा कि उनकी संस्था का एकमात्र उद्देश्य ग्रामीण पर्यटन व तीर्थाटन को बढ़ावा देते हुए ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है, ताकि ग्रामीण युवा ट्रैकिंग एवं पर्यटन के माध्यम से घर गांव के पास ही रोजगार प्राप्त कर सके।
इससे पूर्व ट्रैकिंग टीम के स्थानीय सदस्य नारायण सिंह चौहान ने दल के सदस्यों का परंपरागत ढंग से स्वागत किया ।इस अवसर पर गाइड हरि सिंह कंडवाल, दीपक चौहान, कुंवर सिंह नेगी, प्रताप सिंह पंवार, बीएस रावत, हिम्मत सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।इस ट्रैकिंग दल में 20 सदस्य हैं।
-------------------------------------------------------------------

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।