खेल मैदान की मांग को लेकर धरना शुरू।
जोशीमठ,
सीमान्त पैनखंडा जोशीमठ मे एक स्टेडियम की वर्षों से की जा रही मांग के बाद भी भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में हो रही लेट लतीफी से गुस्साए युवाओं ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया।
रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के बहिष्कार व प्रदर्शन के बाद पैनखंडा युवा संघर्ष समिति के आव्हान पर क्रमिक धरना शुरू हो गया है।संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी के नेतृत्व में मुख्य चौराहे से जुलूस के साथ आंदोलनकारी तहसील मुख्यालय पहुंचे, जहाँ एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद क्रमिक धरना शुरू हुआ।
क्रमिक धरने में हरीश डिमरी, पुरुषोत्तम खंडूरी, भीम सिंह रावत,माधव प्रसाद डिमरी,दिनेश भुजवान, रघुबीर भुजवान, मनोज बिष्ट,अभिषेक रावत,ओम प्रकाश डिमरी, दिनेश राणा, शिव प्रसाद सकलानी, संतोष पंवार धरने पर बैठे
जुलूस प्रदर्शन में अध्यक्ष समीर डिमरी के अलावा ललित थपलियाल, विक्रम भुजवान, प्रदीप पंवार, ललित खंडूरी सहित खेल विकास समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
पैनखंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी के अनुसार भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही होने तक आंदोलन व धरना जारी रहेगा।
------------------------------------प्रकाश कपरूवान।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें