ज्योतिर्मठ, 24दिसंबर।
बुधवार को ज्योतिर्मठ मुख्य चौराहे पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरेश डिमरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब तक न्याय न मिलने, मामले में लिप्त वीआईपी का नाम उजागर न किए जाने तथा सीबीआई जांच की मांग को लेकर किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार इस जघन्य हत्याकांड में सच्चाई सामने लाने में विफल रही है। कांग्रेस पार्टी पीड़िता को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रखेगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम फर्शवाण, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र राणा, दीपक शाह, अरविन्द नेगी, सुखदेव बिष्ट, प्रकाश नेगी, महेंद्र चौहान, लक्ष्मी लाल, सुरेन्द्र दीक्षित, एडवोकेट सुरभि शाह, लक्ष्मण बिष्ट, सतीश डिमरी, ऋषभ, हरीश सती, कुशलनन्द बहुगुणा, नैनसिंह भंडारी, अन्ति प्रकाश शाह, ,मिथलेश फरस्वान,महेंद्र फरकिया सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में सरकार से मांग की कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की निष्पक्ष सीबीआई जांच कराई जाए तथा पूरे प्रकरण की सच्चाई जनता के सामने लाई जाएं।

0 टिप्पणियाँ