गोपेश्वर/चमोली, 03दिसंबर।
जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में बण्ड विकास औद्योगिक एवं किसान मेले के आयोजन को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने मेले के सफल संचालन हेतु सभी विभागों को परस्पर समन्वय बनाकर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बण्ड विकास औद्योगिक एवं किसान मेले की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों को विभागीय स्टाल लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहन पार्किंग की सुव्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, साफ–सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, चिकित्सकीय सुविधाओं, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सुचारू संचालन हेतु समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए मेले को सफल एवं आकर्षक बनाने की बात कही।
बण्ड विकास संगठन पीपलकोटी द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 20 से 26 दिसम्बर 2025 तक पीपलकोटी में बण्ड विकास, औद्योगिक, पर्यटन एवं किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में औद्योगिक, पर्यटन व कृषि से जुड़े स्टॉलों के साथ खेल-कूद प्रतियोगिताएँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, वाद-विवाद, मार्च पास्ट तथा छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह मेला क्षेत्र की औद्योगिक, पर्यटन एवं कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है। अतः सभी विभाग मेले की तैयारी समयबद्ध रूप से पूर्ण करें ताकि मेला सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनन्द सिंह भाकुनी, जिला विकास अधिकारी के के पंत, मुख्य शिक्षाधिकारी श्रीकांत पुरोहित सहित बण्ड विकास संगठन से आये संरक्षक शम्भू प्रसाद सती और अतुल शाह, अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, महामंत्री हरीश पुरोहित एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ