ज्योतिर्मठ, 27दिसंबर।
नीति घाटी जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र -नंदा देवी बायोस्फियर रिज़र्व जोशीमठ में शनिवार को “वन्यजीव निगरानी हेतु जीआईएस एवं आधुनिक उपकरण एवं तकनीकें” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में कार्यरत वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों को भौगोलिक सूचना प्रणाली, रिमोट सेंसिंग, कैमरा ट्रैप, जीपीएस, मोबाइल आधारित एप्लीकेशन तथा अन्य आधुनिक तकनीकों के माध्यम से वन्यजीव निगरानी एवं वैज्ञानिक डाटा संकलन की नवीन विधियों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा वन्यजीव आवास मानचित्रण, प्रजातियों के वितरण विश्लेषण, मानव–वन्यजीव संघर्ष की निगरानी तथा संरक्षण एवं प्रबंधन योजनाओं में जीआईएस की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। फील्ड स्तर पर प्रयुक्त आधुनिक उपकरणों के व्यावहारिक प्रदर्शन ने प्रतिभागियों को तकनीकी रूप से विशेष रूप से लाभान्वित किया।
इस अवसर पर हिमालय कंसल्टेंसी से जुड़े विशेषज्ञ डॉ. रविन्द्र पोस्ती,डॉ.विनीत कुमार दुबे एवं अनुज जोशी द्वारा तकनीकी सत्रों का संचालन किया गया, जिन्होंने अपने अनुभवों के माध्यम से आधुनिक तकनीकों के व्यवहारिक उपयोग पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु, उप प्रभागीय वनाधिकारी सुमन, रेंज अधिकारी गौरव नेगी सहित एनडीबीआर के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं फील्ड स्टाफ ने सक्रिय सहभागिता की।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर वक्ताओं ने इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भविष्य में भी निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे जैवविविधता संरक्षण एवं वन्यजीव प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक एवं व्यावहारिक बताते हुए आयोजन की सराहना की।


0 टिप्पणियाँ