श्री हेमकुण्ड साहिब मार्ग के मुख्य पड़ाव घांघरिया मे बीती 29जून से लापता मनोज का शव 15दिनों बाद रविवार को घांघरिया के जंगलो मे ही पेड़ से लटका मिला। सोमवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर मे हुआ जोरदार प्रदर्शन।
मनोज के परिजन पहले ही दिन से हत्या की आशंका जता रहे थे जो सच साबित हुई, मनोज रोजगार के लिए घांघरिया गया था और 29जून लापता होने से पूर्व मनोज की घोड़ा खच्चर मालिक देवेन्द्र चौहान से कहा सुनी भी हुई थी, जिसकी शिकायत मनोज ने पुलिस चौकी घांघरिया मे भी की थी, तब खच्चर मालिक को चौकी मे तलब कर सुलह करवा दी थी, फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि मनोज का शव पेड़ से ही लटका मिला।
जब 29जून के बाद मनोज से बात नहीं हो सकी तो मनोज के परिजन मनोज को ढूढ़ने घांघरिया पहुँच गए, नन्दा नगर घाट के जनप्रतिनिधियों व पारिवारिक सदस्यों ने न केवल पुलिस अधीक्षक को बल्कि पुलिस महानिरीक्षक को भी पत्र सौंप कर मनोज की तलाश करने की मांग की।
अब 15दिनों के बाद मनोज का शव पेड़ से लटका मिला, जिसे लेकर पूरे क्षेत्र मे आक्रोश है, सोमवार को नंदानगर घाट का जन सैलाब जिला मुख्यालय पर आ धमका, जोरदार आंदोलन कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की।
पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित हुआ।
0 टिप्पणियाँ