श्री बद्रीनाथ धाम मे ब्यापारियों का कारोबार चौपट, डीएम से लगाई गुहार।।

बद्रीनाथ /ज्योतिर्मठ, 14मई।
       श्री बद्रीनाथ धाम मे मास्टर प्लान कार्यों व विभिन्न मार्गो पर तीर्थ यात्रियों की आवाजाही बाधित किए जाने से धाम के व्यवसायियों का व्यवसाय ही चौपट हो गया है, मास्टर प्लान निर्माण कार्यों के लिए अनेक स्थानों पर वर्षों से व्यवसाय कर रहे ब्यापारियों के प्रतिष्ठान अधिग्रहण कर ब्यापारियों को अन्य स्थानों पर अस्थाई दुकाने तो आवंटित की गई, लेकिन उन स्थानों से यात्रियों की आवाजाही नहीं होने से ब्यापारी बेहद परेशान हैं।
       
      बद्रीनाथ ब्यापार संघ के अध्यक्ष जसबीर मेहता एवं महामंत्री बीरेंद्र शर्मा ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजकर ब्यापारियों की समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण करने की मांग की है।
      जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन मे साकेत चौक से पुराने पुल वाले मार्ग पर यात्रियों की आवाजाही अविलम्ब शुरू कराने, यात्रियों के लिए जूता स्टेण्ड टैक्सी स्टेण्ड पर बनवाने, माणा पार्किंग से देवलोक चौराहा से मंदिर तक के मार्ग पर आवाजाही कराने तथा यात्रियों व यात्री वाहनों का संचालन वीआईपी मार्ग से भी सुनिश्चित कराने की मांग की गई है ताकि तीर्थ यात्री अनावश्यक परेशानियों से बच सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ