सरस्वती शिशु मंदिर ज्योतिर्मठ का वार्षिक परीक्षाफल घोषित करते हुए विभिन्न कक्षाओं मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले भैया-बहिनों को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
विद्यालय मे हुए कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंन्ध समिति के अध्यक्ष प्रदीप फरस्वाण, सदस्य अनुप्रिया देवी एवं गंगोत्री देवी ने अब्बल रहे भैया-बहिनों को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें आगे भी इसी प्रकार मेहनत करने हेतु प्रोत्साहित किया।
शिशु वर्ग मे प्रथम कक्षा की अदिति नेगी एवं बाल वर्ग मे कक्षा द्वितीय की आराध्या को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर उत्कृष्ठ पुरुष्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार नर्सरी से पंचम कक्षा तक बेहतर प्रदर्शन करने वाले भैया -बहिनों के साथ ही विद्यालय मे अध्ययनरत सभी 264 भैया-बहिनों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आचार्यगण अवतार सिंह घरिया, ओम प्रकाश, श्रीमती ऊषा, मंजू, कुसुम, दीपा व बबीता सहित अभिभावक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ