जीआईसी ज्योतिर्मठ के प्रवक्ता बीएस रौतेला की सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई।

ज्योतिर्मठ,29मार्च।
     जीआईसी ज्योतिर्मठ मे कार्यरत हिन्दी प्रवक्ता बीएस रौतेला की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
     विद्यालय के प्रधानाचार्य एमएस पंवार एवं पीटीए अध्यक्ष विनोद कुमार ने श्री रौतेला की लम्बी सेवाओं एवं उनके मृदु ब्यवहार का उल्लेख करते हुए उनके दीर्घायु की कामना की।
      
           विदाई समारोह मे पूर्व पीटीए अध्यक्ष पुष्कर सिंह भुजवान, वर्तमान पीटीए पदाधिकारियों के अलावा प्रवक्ता विवेक काला, अनुज कपरुवाण, मनवर सिंह पाल, सूरज सैलानी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ