अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नजदीक ही मिलेगी अल्ट्रासॉउन्ड की सुविधा।।

ज्योतिर्मठ, 17मार्च।
        सेनि मुख्य चिकित्सा अधिकारी /रेडियोलॉजिस्ट डॉ जी एस राणा अब सीएचसी जोशीमठ के समीप ही मरीजों को अल्ट्रासॉउन्ड की सुविधा देंगें।
         डॉ राणा ने सेवानिविर्ति के बाद जोशीमठ व कर्णप्रयाग मे अल्ट्रासॉउन्ड केन्द्र खोले जहाँ दूर दराज के ग्रामीण इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं।
 
      जोशीमठ मे डॉ राणा ने जोशीमठ -तपोवन मार्ग पर गैस गोदाम के समीप रविग्राम मे अल्ट्रासॉउन्ड केन्द्र खोला था लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से दूरी होने के कारण मरीजों को आने जाने मे दिक्कत हो रही थी, अब मरीजों की सहूलियत के लिए सीएचसी जोशीमठ के नजदीक लोअर बाजार मे ही अल्ट्रासॉउन्ड केन्द्र सिफ्ट कर दिया है, जिसका विधिवत शुभारंभ भी हो गया है।
   डॉ जीएस राणा के अनुसार फिलहाल वे सप्ताह मे हर बुधबार को अल्ट्रासॉउन्ड सुविधा देंगें, यदि मरीजों की संख्या बढ़ी तो सप्ताह मे दो दिन भी सुविधा उपलब्ध की जा सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ