भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त नगर मंडल अध्यक्ष अमित सती का ज्योतिर्मठ के बरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनन्दन कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार ब्यक्त किया है।
पालिका सभागार मे आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए नव नियुक्त अध्यक्ष श्री सती ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है सभी के सहयोग व मार्गदर्शन मे उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करूँगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्त्ता आधारित पार्टी है और एक एक कार्यकर्त्ता की मेहनत व लगन से पार्टी आज इस मुकाम पर पहुंची है, कहा कि सभी कार्यकर्त्ताओं के मार्गदर्शन मे नगर की छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे।
श्री सती ने सभी कार्यकर्त्ताओं से निरंतर सहयोग व मार्गदर्शन की अपेक्षा करते हुए स्वागत समारोह कार्यक्रम के लिए आभार ब्यक्त किया।
समारोह मे श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति से सेवानिविर्त हुई श्रीमती विजिया ध्यानी एवं श्रीमती सीमा चौहान को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत चमोली की पूर्व अध्यक्ष विजिया रावत, बीकेटीसी के निवर्तमान उपाध्यक्ष किशोर पंवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, पूर्व नगर अध्यक्ष नितेश चौहान के अलावा बद्री प्रसाद बगवाड़ी, कलम सिंह राणा, सुभाष डिमरी, अनीता भुजवाण, अनीता पंवार, सुषमा डिमरी,हर्ष बर्धन भट्ट, लक्ष्मण फरकिया, अंशुल भुजवाण, सुखदेव महिपाल, सुभाष नौटियाल, विजय कपरवान, सुमेधा भट्ट, बबली राणा, रमा पाण्डेय, सरिता नेगी, समीर डिमरी, मुकेश डिमरी, शुभम रावत,गुड्डू पुरी, एवं पालिका सभासद ललिता देवी, प्रदीप पंवार व प्रदीप भट्ट सहित अनेक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ