जोशीमठ भू धंसाव"अस्तित्व का संकट",आखिर क्यों आवश्यकता हुई"मूल निवास स्वाभिमान संगठन" खड़ा करने की ?

--------- प्रकाश कपरुवाण।
   जनवरी 2023 जोशीमठ मे भू धंसाव के तेजी से बढ़ने और एक वार्ड से आगे बढ़कर नगर के अन्य वार्डों को भी अपनी चपेट मे लेने के कारण जोशीमठ के प्रभावित लोगों ने एकजुट होकर सड़को पर उतरकर संघर्ष शुरू किया, जुलूस/प्रदर्शन, चक्का जाम,बन्द व मशाल जुलूस हुए, लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर रखा गया, राहत सामग्रियों की तो बाढ़ सी आ गई थी।
 
मुख्यमंत्री के कई दौरे हुए,जांचे शुरू हुई और कुछ निर्णय भी हुए, प्रभावित आवाशीय भवनों का इतना बेहतर मुवावजा दिया गया कि यह देश का पहला उदाहरण भी बना। लेकिन कई मसले अभी भी अनसुलझे रह गए, जिनमें व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के स्लेब, प्रभावित भूमि का मुआवजा एवं मूल निवासियों के हकहकूकों व अस्तित्व का संरक्षण आदि प्रमुख हैं।
  अब प्रश्न यह है कि सरकार जब इन सब प्रक्रियायों को आगे बढ़ा रही थी तो मूल/पुश्तेनी निवासियों को अपने अस्तित्व व स्वाभिमान की रक्षा के लिए आखिर सड़कों पर उतरने के लिए क्यों विवश होना पड़ा ? 
   दरसअल 20जनवरी 2024 भू धंसाव आपदा के एक वर्ष बाद राज्य के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा जोशीमठ पहुंचते हैं और प्रभावितों की एक बड़ी बैठक मे दो टूक कहते हैं कि भू धंसाव प्रभावित जोशीमठ के हाई रिस्क जोन से 12सौ  घरों को पहले चरण मे हटाया जाना है, और विस्थापन के लिए बमोथ"गौचर"   मे 26 हेक्टेयर भूमि चिन्हित कर ली गई है जहाँ पर जोशीमठ भू धंसाव प्रभावितों को बसाया जाएगा।
 बस इसी दिन से जोशीमठ के मूल/पुश्तेनी निवासियों को अपने अस्तित्व, स्वाभिमान व हकहकूकों को बचाने की चिंता सताने लगी, और यह चिन्ता स्वाभाविक भी थी, क्योंकि जोशीमठ पैनखंडा के कई गांवों के निवासियों ने बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं को देखते हुए जोशीमठ नगर मे ही भूमि क्रय कर घरों का निर्माण किया,और इनमें अधिकांश लोग जोशीमठ के मूल/पुश्तेनी निवासियों के नाते- रिश्तेदार भी हैं। इन सब लोगों के बसने से शहर का विकास भी हुआ।
  लेकिन जोशीमठ भू धंसाव के बाद आसपास के गांवों के जिन प्रभावितों को घर खाली करने के निर्देश हुए और  मुवावजे का भुगतान के बाद उन्होंने प्रभावित घरों का सामान अपने मूल गांवों मे  सुरक्षित रख लिया,लेकिन जोशीमठ नगर के मूल/पुश्तेनी निवासियों जिनको पीढ़ियों से बसे बसाए घरों को छोड़ने के लिए विवश होना पड़ा उन्होंने जोशीमठ मे ही फिलहाल सुरक्षित समझे जाने वाले क्षेत्रों मे किराए का मकान लेकर सामान भी रखा और स्वयं भी गुजर बसर कर रहे हैं, क्योंकि इनका कहीं अन्यत्र मूल स्थान नहीं है जहाँ वो शिफ्ट हो सके।
   जब आपदा प्रबंधन सचिव ने पुनर्वास-विस्थापन पर जोर दिया तो जोशीमठ के मूल/पुश्तेनी निवासियों ने अपने भविष्य, परंपरागत हकहकूक,जल,जंगल, जमीन, पनघट, मरघट देवस्थलों के साथ मारवाड़ी से लेकर सुनील-गौंख-औली एवं होसी से रविग्राम- रौगढ़-मनोटी  तक भूमि, भवन,गौशाला को लेकर न केवल चिंतन मनन किया बल्कि कई दौर की बैठकों के बाद मूल/पुश्तेनी निवासियों को एक संगठन बनाने के लिए विवश होना पड़ा, और मूल/पुश्तेनी निवासी स्वाभिमान संगठन के आव्हान पर दो मर्तबा जुलूस/प्रदर्शन हुए, तथा मूल/पुश्तेनी निवासियों की असल समस्या से मुख्यमंत्री से वार्ता कर अवगत कराया गया।
  जोशीमठ नगर के मूल/पुश्तेनी निवासियों का स्पष्ट मत है कि वे किसी भी दशा मे जोशीमठ से विस्थापित नहीं होंगे, उनके पास जोशीमठ मे ही हाईरिस्क जोन से बाहर स्वयं की निजी भूमि उपलब्ध है,  और ट्रीटमेंट कार्य होने तक उन्हें उनकी निजी सुरक्षित भूमि पर ही विस्थापित किया जाय तथा जहाँ जहाँ मूल-पुश्तेनी निवासियों की भूमि है वहाँ सड़क, पानी, बिजली, सीवर,व ड्रेनेज की व्यवस्था की जाय।
 पौराणिक धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ को संवारने मे मूल निवासियों के साथ ही हर उस व्यक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है जिसने यहाँ अपना ठौर ठिकाना बनाया, हर निवासरत ब्यक्ति ने जोशीमठ के विकास मे कुछ न कुछ योगदान दिया है, लेकिन कुछ परंपरागत हकहकूक भी होते हैं जो हर किसी के अपने मूल गांव मे सुरक्षित रहते हैं।
  जोशीमठ नगर के मूल/पुश्तेनी निवासियों ने भी अपने इन्ही हकहकूकों व अस्तित्व को बचाने की एक शुरुआत की है और सभी से सहयोग की अपेक्षा भी की है।
 भू धंसाव आपदा के बाद जिस प्रकार से आपदा प्रबंधन सचिव ने जोशीमठ को खाली करने व 14 डेंजर जोन की विस्तृत जानकारी दी उसके बाद से लोग दहशत मे हैं,ब्यापार पूरी तरह चौपट हो गया, बाजार मे सन्नाटा पसरा है और स्कूल/कॉलेजों मे छात्र संख्या घट रही है।
  इन सब परिस्थितियों से जोशीमठ कैसे व कब तक उभरेगा यह सब भविष्य के गर्भ मे है, लेकिन भू धंसाव आपदा के 14 महीनों बाद भी ट्रीटमेंट सहित अन्य किसी विषय पर भी आगे न बढ़ना यह न केवल सरकार की उदासीनता है बल्कि जोशीमठ के भविष्य की भी घोर उपेक्षा है,और यह उपेक्षित रवैया जोशीमठ व जोशीमठ के निवासियों के जीवन को खतरे मे डालने का एक बड़ा कारण बन सकता है।

 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।