जोशीमठ भू धंसाव:--केन्द्र सरकार ने रिकवरी एवं रिकंस्ट्रक्शन के लिए 1658 करोड़ की योजना को दी मंजूरी--अजय भट्ट।।

दिल्ली/देहरादून,30नवंबर।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने जोशीमठ के लिए 1658.17 करोड रुपए की योजना को मंजूर किए जाने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह जी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार जताया है।

केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने कहा कि गृहमंत्री की अध्यक्षता में बनाई गई उच्च स्तरीय समिति ने आपदाग्रस्त जोशीमठ के लिए 1658.17 करोड रुपए की रिकवरी एवं रिकंस्ट्रक्शन योजना को मंजूरी दी है श्री भट्ट ने बताया कि इस योजना के तहत राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष एनडीआरएफ की रिकवरी एवं रिकंस्ट्रक्शन विंडो से 1069.96 करोड़ केंद्रीय सहायता दी जाएगी। जबकि राज्य सरकार राहत के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोर्स एसडीआरएफ से 126 करोड रुपए और राज्य के बजट से 451.80 करोड रुपए देगी तथा इसमें पुनर्वास के लिए 91.82 करोड़ भूमि अधिग्रहण की लागत भी शामिल है श्री भट्ट ने इस मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी वह मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार जताया है।

टिप्पणियाँ

  1. माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री माननीयपुष्कर सिंह धामी जी जोशीमठ आपदा प्रभारी परिवार की ओर से देर सारा धन्यवादजय उत्तराखंड जय भारत जय नरसिंह भगवान🙏🚩🌹

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।