बदरीनाथ,12 जून।
जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण व संचालनके क्षेत्र की जानी मानी कंपनी जयप्रकाश इंड्रस्ट्रीज एसोसिएट के मेनेजिंग डायरेक्टर पंकज गौड़ ने सपरिवार तथा कंपनी के वरिष्ठ अभियंताओं अधिकारियो के साथ भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने जेपी एसोसिएट्स एमडी पंकज गौड़ का स्वागत किया तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।
इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने जेपी एसोसिएट्स के एमडी को एक पत्र दिया जिसमें जेपी एसोसिएट्स से श्री बदरीनाथ- केदारनाथ सहित श्री बामणी, पांडुकेश्वर, माणा, जोशीमठ, तथा भविष्य बदरी मंदिर हेतु पूजा तथा भोग सामग्री हेतु दान की अपेक्षा की गयी है।
एमडी ने उक्त संबंध में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि जेपी एसोसिएट्स अपने सीएसआर फंड द्वारा सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय है।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, सहायक मंदिर अधिकारी राजेंद्र सेमवाल,व डा. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ