राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत 27अप्रैल को विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण मेले मे सिरकत करेंगें।
कार्यक्रम के अनुसार श्री रावत 26 अप्रैल को श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे,27अप्रैल को भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने के मुहूर्त पर दर्शन/पूजन के उपरांत बद्रीनाथ मे चल रहे मास्टर प्लान कार्यों व यात्रा ब्यवस्था की जानकारी लेंगे।
दोपहर मे जोशीमठ मे जनसंपर्क के बाद के बाद रम्माण की धरती सलूड़-डुंगरा पहुंचकर विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण मेले मे प्रतिभाग करेंगें।
विश्व धरोहर रम्माण के संयोजक डॉ कुशल भंडारी के अनुसार रम्माण मेले में पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी आग्रह किया गया है।
0 टिप्पणियाँ