अंतरराष्ट्रीय महर्षि वैदिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ टोनी नाडर द्वारा लिखित पुस्तक"चेतना का अंतहीन महासागर" जिसका हिन्दी अनुवाद हिमालयन विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ राजेश नैथानी द्वारा किया गया है का विमोचन मंगलवार को यहाँ ब्रह्मलीन ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम महाराज की श्रीमठस्थली ज्योतिर्मठ-जोशीमठ मे हुआ।
वेदभूमि कार्यक्रम के निदेशक ओमबीर सिंह व श्रीमठस्थली के प्रबंधक ब्रह्मचारी आशीष बशिष्ठ द्वारा इस पुस्तक का विमोचन किया गया।
इस मौके पर महर्षि वैदिक संस्थान द्वारा जोशीमठ नगर के जिन विद्यालयों मे चेतना जागृति हेतु योग व ध्यान कार्यक्रम संपादित किए जा रहे हैं उन सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं विद्यालय प्रतिनिधि के अलावा नगर पालिका सभासद गौरव नंबूरी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ