गोपेश्वर-चमोली,19अप्रैल।
जिला क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमा रावत ने क्षय रोग के उन्मूलन के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जमीनी स्तर पर घर घर जाकर टीवी रोगियों का स्क्रीनिंग एवं जिन व्यक्तियों पर संभावित लक्षण हो उनका बलगम का टेस्ट सुनिश्चित करने को कहा। कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन डॉक्टर प्रीति यादव फिजीशियन के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को टीवी रोग के कारण लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला मैं जनपद के समस्त ब्लॉकों के स्वास्थ्य कार्मिकों सहित नरेश देवरानी, नरेश डिमरी, नरेंद्र सिंह, सुबोध, व अर्जुन सिंह आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ