रामलीला महायज्ञ:- भरत मिलाप के दृष्यों ने दर्शकों को किया भावविभोर ।।

जोशीमठ,04अप्रैल।
जोशीमठ भू धंसाव आपदा से मुक्ति एवं भगवान बद्रीविशाल की निर्विघ्न यात्रा की कामना को लेकर आयोजित श्री रामलीला महायज्ञ के पाँचवे दिवस भरत मिलाप एवं केवट-श्रीराम संवाद के दृष्यों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
पंचम दिवस के रामलीला महायज्ञ मे श्री बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए,उन्होंने भगवान बद्रीविशाल की निर्विघ्न यात्रा एवं जोशीमठ भू धंसाव त्रासदी से उबरने की कामना के साथ आयोजित हो रहे इस रामलीला महायज्ञ मे बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय की ओर से 21हजार रुपये की धनराशि भेंट स्वरूप प्रदान की।
रामलीला महायज्ञ के पांचवे दिवस स्की माउन्टनियरिंग एशोसिएसन के अध्यक्ष अजय भट्ट व बीकेटीसी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, स्वास्थ्य विभाग चमोली के बरिष्ठ प्रशासनिकअधिकारी राजेश कपरुवाण
के अलावा भाजपा नगर,ग्रामीण व जिलास्तर के पदाधिकारी बतौर विशिष्ठ अथिति मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ