दूरस्थ गांव डुमक मे सांसद निधि से होगा रामलीला मंच का निर्माण:--किशोर पंवार।।

जोशीमठ,04अप्रैल।
 रविवार को श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष / गढ़वाल सांसद प्रतिनिधि किशोर पंवार दूरस्थ डुमक गाँव में आयोजित  श्री रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस मौके पर उन्होंने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की ओर से  डुमक में रामलीला मंच निर्माण हेतु  सांसद निधि से तीन लाख रुपए देने की घोषणा की।
इसके साथ ही उन्होंने डुमक में बन रही सड़क निर्माण में आ रही दिक़्क़तों पर गाँव के प्रतिनिधि एवं  ग्रामीणों से वार्ता भी की।
इस अवसर पर भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राकेश भंडारी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष संदीप नौटियाल, महामंत्री ग्रामीण प्रदीप फर्स्वाण, भाजपा जिला मंत्री लक्ष्मण फरकिया, बरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व कलगोठ के पूर्व प्रधान तोता सिंह, भगत सिंह झिंकवाण, ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी आदि मौजूद रहे।
रामलीला कमेटी डुमक व ग्रामीण प्रतिनिधियों ने पांच वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित श्री रामलीला मे पहुंचे सभी अथितिगणों का स्वागत करते हुए रामलीला मंच निर्माण हेतु सांसद निधि से तीन लाख रुपये दिए जाने की घोषणा के लिए बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का आभार ब्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ