सीमान्त अनुसूचित जाति जनजाति आपदा प्रभावितो ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन ।।

जोशीमठ,26मार्च।
बाबा साहेब डॉ भीमरावअंबेडकर आपदा प्रभावित विचार मंच ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर जोशीमठ आपदा प्रभावित अनुसूचित जाति जनजाति परिवारों की समस्याओं का स्थाई निराकरण किए जाने की मांग की है।
शनिवार को एसडीएम के माध्यम से भेजे गए इस ज्ञापन मे कहा गया है कि आपदा पीड़ित परिवारों को जो मुवावजा राशि का वितरण किया जा रहा है उसमे डेप्रिसिएशन एवं अन्य कटौती की जा रही है, जिससे भू धंसाव प्रभावितों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, मुवावजा राशि का भुगतान बिना किसी कटौती के करने की मांग की गई।
ज्ञापन मे मकान व भूमि के मुवावजा वितरण एवं पुनर्वास प्रक्रिया पूर्ण होने तक मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही रोकने,सर्वे रिपोर्ट मे आपदा ग्रस्त क्षेत्र जोशीमठ की भूमि यदि अनुपयुक्त पाई जाती है तो प्रभावित अनुसूचित जाति जनजाति परिवारों को तराई भाबर क्षेत्र मे दस दस नाली भूमि उपलब्ध कराकर विस्थापन करने,प्रभावित परिवारों की पुत्रियों के विवाह के लिए दो दो लाख रुपए दिए जाने,परिवार रजिस्टर के अनुसार अलगअलग रहने वाले पिता-पुत्र को भी पुनर्वास नीति मे सम्मलित किए जाने, राहत शिविरों मे रह रहे सभी परिवारों का विस्थापन किए जाने के साथ ही रोजगार, निशुल्क शिक्षा व ऋण वसूली माफ किए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष,अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड को भी प्रेषित की गई है।
ज्ञापन पर विचार मंच के अध्यक्ष/प्रदेश मंत्री  भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मुकेश कुमार,ललिता देवी, विचार मंच के महामंत्री जय लाल वर्मा के अलावा पुष्पा देवी,लक्ष्मी लाल,रेखा देवी,चन्द्रमोहन सिंह,नरेन्द्र रागा,दीप चन्द्र कन्याल,सुनीता देवी,दीपा देवी,यशवंत लाल व शिशुपाल डोबरियाल के हस्ताक्षर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ