सीमान्त प्रखंड जोशीमठ की उर्गम घाटी के तल्ला बड़गिण्डा के आपदा प्रभावित 41 परिवारों के पुनर्वास के लिए पुनर्वास नीति 2021के तहत राहत राशि के चैक जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी द्वारा वितरित किए गए।
राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आदेश के क्रम मे बुधवार को एसडीएम ने उर्गम पहुंचकर सभी 41 परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की पहली किश्तके चैक वितरित किए।
एसडीएम कुमकुम जोशी के अनुसार आपदा प्रभावितों के लिए स्वीकृत धनराशि का दो किश्तों मे भुगतान किया जा रहा है,पहली किश्त तीन लाख रुपये तथा दूसरी किश्त का भुगतान निर्माणाधीन आवाशीय मकान की छत डलने पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को पुनर्वास नीति 2021 के अनुसार प्रति परिवार4लाख रुपये,एवं गौशाला निर्माण हेतु 15 हजार रुपये की धनराशि दी जा रही है।
उर्गम मे आपदा राहत चैक वितरण कार्यक्रम मे तहसीलदार रवि शाह, राजस्व उप निरीक्षक विजय डुंगरियाल, ग्राम प्रधान मिंकल देवी सहित सभी प्रभावित परिवारों के सदस्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ