कर्णप्रयाग,15नवंबर।
राज्य स्थापना दिवस से शुरू होने वाले चार दिवसीय पर्यावरण संवर्धन, पर्यटन एवं विकास मेले में आयोजित विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं मे कर्णप्रयाग विकासखंड एवं गैरसैंण विकासखंड के बच्चे प्रतिभाग करते हैं।
मेला समिति द्वारा इस वर्ष यह मेला विगत 2018 के बाद बड़ी विषम परिस्थितियों के बाद आयोजित हुआ, क्षेत्रवासियों एवं विद्यालयों के अध्यापक/ अध्यापिकाओं, व्यापारी बंधुओं एवं प्रबुद्ध समाज ने इस मेले को बड़े भव्य रुप से संपन्न किया। चार दिवसीय मेले में विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई जिसमे श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल देवलकोट ने हर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय ,और तृतीय, स्थान प्राप्त किया। मेले में दोनों विकासखण्डों के तीस विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
प्रथम दिवस पर मार्च पास में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल देवलकोट ने प्रथम स्थान हासिल किया, इसी प्रकार विद्यालय स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , बाल कविता प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता मे विद्यालय ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय ,स्थान प्राप्त किए।
पर्यावरण संवर्धन एवं पर्यटन विकास मेले में मैती संस्था के जनक पद्म श्री कल्याण सिंह रावत द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग किया जाता है, और प्रति वर्ष उनकी संस्था के द्वारा शिक्षा ज्योति सम्मान दिया जाता है, इस वर्ष का शिक्षा ज्योति सम्मान श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल देवलकोट के प्रधानाचार्य बलदेव सिंह रावत को शिक्षा के क्षेत्र में उच्च कोटि की गुणवत्ता परक शिक्षा दिये जाने, पर्यावरण के क्षेत्र में विद्यालय के आंगन को अच्छे से सुशोभित करने, सीमांत जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र देवलकोट में अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने के लिए दिया गया।
यह सम्मान समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, एवं मेला समिति के अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह चौधरी के द्वारा दिया गया।
0 टिप्पणियाँ