गौचर,22अक्टूबर।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा.धनसिंह रावत ने आज गौचर डायट में नवनिर्मित ई-पुस्तकालय का निरीक्षण किया। डायट गौचर में प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की पहल पर ई-पुस्तकालय तैयार किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने जिला प्रशासन के कार्यो की सराहना व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इससे सभी को लाभ मिलेगा। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने राजकीय जूनियर हाईस्कूल गौचर पहुंच कर मिड डे मील संबधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया और स्वयं भी बच्चों के साथ बैठकर भोजन का जायजा लिया। इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, सीईओ कुलदीप गौरोला आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ