बद्रीनाथ सहित नीती-माणा घाटियों मे मूसलाधार बारिश के बाद कड़ाके की ठंड,ऊंची चोटियों पर हुआ हिमपात।।

जोशीमठ,25सितंबर।
श्री बद्रीनाथ धाम व सीमावर्ती क्षेत्रों मे शनिवार दोपहर बाद शुरू हुई तेज बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही।
लगातार बारिश के बाद बद्रीनाथ धाम,हेमकुंड साहिब-लोकपाल सहित नीती-माणा घाटियों में ठंड बढ़ गई है।
बद्रीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु भारी बारिश के बीच ठिठुरते हुए भगवान नारायण के दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है। पित्र विसर्जन तिथि के चलते ब्रह्मकपाल व घाटों पर तर्पण-पिंडदान के लिए भी तीर्थ यात्री बड़ी संख्या मे पहुंचे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ