मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड रत्न चिपको नेत्री स्व0गौरा देवी के पुत्र को पुरुष्कार राशि का चैक भेंट किया

-------------- प्रकाश कपरूवाण।
देहरादून/जोशीमठ,12अप्रैल
विश्व प्रसिद्ध चिपको आंदोलन की अलख जगाने वाली सीमान्त ब्लॉक जोशीमठ के रैणी गावँ निवासी स्व गौरा देवी को उत्तराखंड रत्न सम्मान से नवाजा गया था, लेकिन उनके पुत्र को घोषित सम्मान राशि नहीं मिल सकी थी।
मुखमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल धनराशि दिए जाने के निर्देश जारी किए थे।
मंगलवार को मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड रत्न प्राप्त चिपको आंदोलन के नेत्री स्वo गौरा देवी जी को 2016 से अप्राप्त धनराशि रुपए 500001 को गौरा देवी के वारिस उनके पुत्र श्री चंद्र सिंह राणा को अपने आवास पर आमंत्रित कर उत्तराखंड रत्न पुरुस्कार की धनराशि का चैक ससम्मान भेट किया।
इस अवसर पर कागा- गरपक के प्रधान  पुष्कर सिंह राणा, स्वo गौरा देवी के सुपौत्र  सोहन सिंह राणा व  एनoएसo रावत एवं उप सचिव प्रेम सिंह राणा उपस्थित रहे। 
 सम्मान राशि प्राप्त करते हुए चिपको नेत्री के पुत्र चंद्र सिंह  ने श्री धामी  को दुबारा मुख्यमंत्री बनने एवम पुरुस्कार धनराशि पर त्वरित कार्यवाही करने पर आभार व्यक्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ