बर्फबारी के बाद खिली धूप से पहाड़ों का नजारा हुआ दिलकश।
-------------- प्रकाश कपरुवांण।
जोशीमठ,28जनवरी।
बर्फबारी के बाद खिली चटक धूप से पहाड़ों का नजारा देखते ही बन रहा है।हिमाच्छादित चोटियां चांदी सी मानिद चमक रही है तो बर्फ की सफेद चादर ओढ़े श्री बद्रीनाथ धाम व विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केंद्र औली का नजारा बेहद आकर्षक दिख रहा है।
बीते दिनों हुई जबर्दस्त बर्फबारी के बाद जहाँ नीती माणा दर्रों की सड़कें बर्फ से पटी हैं, वहीं श्री बद्रीनाथ धाम, हेमकुण्ड साहिब-लोकपाल, फूलों की घाटी,व औली-गौरसों बुग्याल भी बर्फ से लबालब हैं।
विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केंद्र औली की बर्फ से ढकी वादियों को नजदीक से देखने के लिए देश के कोने-,कोने से पर्यटकों का पहुंचना जारी है।स्थानीय युवा भी पर्यटन के माध्यम से स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
Sands Casino, Las Vegas, Nevada, United States - SEGA
जवाब देंहटाएंLocated just 25 minutes south of the Las Vegas Strip, Sands deccasino Casino is the perfect 샌즈카지노 place for serious players to enjoy a memorable gaming 인카지노 experience.