अमित शाह के डोर टू डोर प्रचार के बाद भाजपा के चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर, घर घर पहुंच रही हैं टोलियां।

------------------ प्रकाश कपरुवांण।
जोशीमठ,29जनवरी।
रुद्रप्रयाग में केंद्रीय गृह मंत्री के डोर टू डोर प्रचार व विभिन्न वर्गों के सम्मेलनों के बाद भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है। जनपद चमोली की तीनों विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं की अलग अलग टोलियां घर घर प्रचार अभियान में जुटी है।
इस बीच बद्रीनाथ विधानसभा में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए आप के ब्लॉक जोशीमठ अध्यक्ष संग्राम सिंह अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। हालांकि आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने संग्राम सिंह के गांव जुगजु पहुंच कर उनसे अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया, जिसे उन्होंने ठुकराते हुए स्पष्ट किया कि अब वे भाजपा के लिए ही जी जान से जुटकर कार्य करेंगें।
इधर जोशीमठ नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता गांव गांव घर घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं, गांवों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम व काम का जादू सर चढ़कर बोल रहा है,खासकर महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से बेहद खुश नजर आ रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ