रोप वे प्रबंधन ने केबल कार से पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए किया मॉक ड्रिल।
---------------- प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,10 दिसम्बर।
रज्जु मार्ग प्रबंधन द्वारा यहाँ विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केंद्र औली मे रोप वे की केबल कार से विपरीत परिस्थितियों में पर्यटकों को सुरक्षित उतारने के लिए करीब125 फीट की ऊंचाई से मॉक ड्रिल किया गया।
रज्जु मार्ग के प्रबंधक संचालक ई0 दिनेश भट्ट के मार्गदर्शन में हुए इस मॉक ड्रिल के दौरान रज्जु मार्ग के आठ कर्मचारी केबल कार के सेफ्टी किट का प्रयोगकर सुरक्षित उतरे।रोप वे का यह मॉक ड्रिल रोप वे टॉवर न0 8 व 09 के बीच किया गया
रज्जु मार्ग के प्रबंधक संचालक ई0 भट्ट के अनुसार
सिस्टम फेल होने की दशा में पर्यटकों को केबल कार से कैसे सुरक्षित उतारे इसके लिए रोप वे प्रबंधन द्वारा समय-समय मॉक ड्रिल की जाती है।उन्होंने कहा कि हालांकि रोप वे शुरू होने के बाद से अब तक इस प्रकार की स्थिति सामने नहीं आई फिर भी प्रबंधन समय समय पर मॉक ड्रिल करता है।इससे पूर्व सितम्बर2020 में भी मॉक ड्रिल किया गया था।
बहुत ही शानदार कार्य किया आप लोगो ने आपको सलाम इस साहस भरे कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए । श्री भट्ट जी व टीम आप लोगो के भरोसे ही पर्यटक रोप वे का आनंद बिना किसी भय के लेते है ।
जवाब देंहटाएं