--------------------- प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,05 दिसम्बर।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कमल रतूड़ी व भाकपा माले के राज्य कौंसिल के सदस्य अतुल सती ने एसडीएम के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को ज्ञापन भेजकर विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली को जोड़ने वाली सड़क को दुरस्त व चौड़ीकरण कराने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि जोशीमठ से औली तक की सड़क सिंगल लेन होने के कारण इस सड़क पर घंटो जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसके कारण न केवल स्थानीय व पर्यटकों के वाहनों अपितु सेना व आईटीबीपी के वाहनों को भी आवागमन की समस्या बनी रहती है।बर्फबारी के बाद पर्यटकों को अपने वाहनों से औली पहुंचना ही मुश्किल हो जाता है।
औली सड़क पर गड्ढ़ों के साथ ही सड़क पर दरारें भी पड़ गई है जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
ज्ञापन में गढ़वाल सांसद व क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति को जोशीमठ-औली सड़क को विकसित करने के केंद्रीय मंत्री द्वारा दिये गए आश्वासन का स्मरण कराते हुए यथाशीघ्र जोशीमठ-औली सड़क को बीआरओ के माध्यम से दुरस्त व चौड़ीकरण कराने की मांग की गई है।
0 टिप्पणियाँ