हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग बिन वर्षात ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, पावर हाउस से उर्गम की ओर एक बैण्ड पूरी तरह नेस्तनाबूद हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग का छठवाँ बैण्ड पूरी तरह टूट गया है, इस स्थान पर पैदल आवागमन करना भी मुश्किल हो गया है।
इधर नए साल के जश्न के लिए उर्गम घाटी पहुंचे प्रकृति प्रेमी पर्यटक व उनकेवाहन भी उर्गम में ही फंस गए हैं।
भेटा के पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी, देवग्राम के राजेन्द्र नेगी आदि का कहना है कि उस स्थान पर सड़क का दुबारा टिकाऊ बनना बेहद मुश्किल है, इस स्थान पर एलाइमेन्ट चेंज करने के बाद ही सड़क तैयार की जा सकती है।
फिलहाल घाटी के जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन को सड़क क्षतिग्रस्त एवं उर्गम पहुंचे पर्यटकों की जानकारी दे दी गई है।
0 टिप्पणियाँ