शहीदों के आंगन की मिट्टी पहुंचेगी सैन्य धाम में, जोशीमठ ब्लॉक के पाँच शहीदों के आंगन से ली गई मिट्टी।

---------------------- प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,29 नवंबर।
सैन्य धाम के लिए राज्य के प्रत्येक शहीद के आंगन की मिट्टी को पहुंचाने के कार्यक्रम के तहत सीमान्त ब्लॉक जोशीमठ मे भी यह कार्यक्रम आयोजित हुआ,पांचों शहीदों के आंगन की मिट्टी को कलश में रखकर पूर्व सैनिक प्रतिनिधि के सुपुर्द किया 
जोशीमठ ब्लॉक के पाखी गांव के शहीद सूबेदार दुर्गा प्रसाद डिमरी, बरोसी गांव के शहीद रमेश चंद्र नौटियाल, जोशीमठ नगर के सिंहधार वार्ड के शहीद फते सिंह पंवार,ओचा-रविग्राम के शहीद गंगा सिंह मेहर व चोरमी-बड़ागाँव के शहीद त्रिलोक सिंह रावत के परिजनों ने आंगन की मिट्टी कलश में भेंट कर पूर्व सैनिक प्रतिनिधि हरि सिंह राणा के सुपुर्द की।
इस कार्यक्रम मे संबंधित गांवो के ग्रमीणों के अलावा पूर्व सैनिकों व जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।जोशीमठ के सभी पांचों शहीदों के आंगनों मे पूर्व सैनिक संगठन के जिला कोर्डिनेटर सूबेदार भागवत प्रसाद थपलियाल, पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष सूबेदार प्रेमा नन्द भट्ट, सुरेंद्र सिंह नेगी आदि शामिल हुए, जबकि जोशीमठ नगर के सिंहधार में शहीद फते सिंह पंवार के घर-आंगन मे हुए कार्यक्रम मे पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, सभासद नितिन ब्यास सहित अन्य लोग शामिल हुए।
रविग्राम के ओचा मे शहीद गंगा सिंह मेहर के घर पर हुए कार्यक्रम मे पालिका सभासद समीर डिमरी, पूर्व सैनिक विक्रम सिंह भुजवान, आचार्य कुशला नंद बहुगुणा व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
चोरमी--बड़ागाँव के शहीद त्रिलोक सिंह रावत के बुजुर्ग पिता शेर सिंह रावत, माता राधा देवी व पत्नी मीरा देवी जब आंगन की मिट्टी कलश मे भेंट कर रहे थे तो सभी की आँखे नम हो गई।यहाँ हुए कार्यक्रम मे भाजपा के बरिष्ठ नेता राकेश भण्डारी, भूपाल सिंह रावत, व कुशल कमदी के अलावा ग्राम प्रधान विमला भण्डारी,क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी रावत, उप प्रधान हेमंत रावत, युवा नेता अजीत पाल रावत सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।