जोशीमठ,22 अक्टूबर।
मूसलाधार बारिश के कारण नीती घाटी में सड़कों व पैदल मार्गों का भारी नुकसान तो हुआ ही है, तपोवन क्षेत्र मे भी इस वारिश ने ब्यापक तबाही मचाई है।नेटवर्क कनेक्टिविटी आने के बाद अब तीन दिनी भीषण वारिश से हुए नुकसान की तस्वीरेँ भी सामने आ रही है।
अकेले तपोवन में ही खेत लहलहाती फसलों के साथ भूस्खलन की भेंट चढ़ गए तो तपोवन के सकिन्धार तोक मे परमानन्द पन्त का नौ कमरों का मकान पूरी तरह से खतरे की जद में आ गया है।मकान के नीचे की ओर की दीवालें व भूमि भूस्खलन के कारण डह गई है जिसके कारण मकान कभी भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो सकता है।
यही स्थिति नीती घाटी के दर्जनों गांवों की है, लेकिन सड़क संपर्क ध्वस्त होने के कारण सर्वेक्षण टीमें प्रभावित गांवो तक नहीं पहुंच पा रही है।
कुल मिलाकर तीन दिनों तक हुई इस मूसलाधार बारिश ने मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार रौद्र रूप दिखाकर लोगों को 2013 की भीषण आपदा की यादें ताजा अवश्य कर दी है।
0 टिप्पणियाँ