सामाजिक संगठन कासा व जनदेश ने राशन किट वितरित किए।

जोशीमठ,23 अक्टूबर।
सामाजिक संगठन कासा एवं जनदेश जोशीमठ द्वारा जोशीमठ विकासखंड के अंतर्गत कोविड-19 के कारण जिन बच्चों के माता या पिता का देहावसान हो गया था उन बच्चों को पोषण हेतु राशन किट के रूप में सहायता की जा रही है कासा सामाजिक संगठन निरंतर आपदा पीड़ितों की सहायता करता रहा है इसी  वर्ष फरवरी माह में ऋषि गंगा आपदा के समय भी संस्था ने 900 परिवार के लिए राशन किट, त्रिपाल, सोलर लाइट का वितरण किया था।  
देश भर में इस संगठन के द्वारा किसी भी प्रकार के आपदा पीड़ितों की निरंतर सहायता की जाती है। कासा के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश सतपति ने बताया कि कोविड काल के समय से ही  कासा के द्वारा देहरादून एवं हरिद्वार जिले में कोविड-19 पीड़ितों की सहायता की जा रही है। साथी टीकाकरण एवं कोविड-19 के बचाव के लिए जागरूकता अभियान का संचालन कर रही है जोशीमठ में भी जनदेश के साथ मिलकर कोविड-19 से प्रभावित 16 बच्चों को राशन किट के रूप में दोनों संस्थाएं घर घर जाकर सहायता कर रही है। जनदेश के रघुवीर चौहान ने बताया संस्था के द्वारा कोविड-19 से पीड़ित बच्चों को हर संभव सहायता की जा रही है उन्होंने बताया कि संगठन के द्वारा बच्चों को कोविड-19 से बचाव के उपाय निशुल्क मास्क वितरण के अलावा ड्राई राशन किट वितरण किए गए हैं हमारे संगठन का उद्देश्य उपेक्षित दलित पीड़ित समुदाय के बच्चों को हर संभव मदद करना है। राशन वितरण कार्यक्रम में जोशीमठ नगर पालिका के सभासद अमित सती के अलावा जनदेश की हेमा पँवार, कलावती शाह देवेंद्र रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ