दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वच्छ भारत अभियान व चाइल्ड हेल्पलाइन की दी जा रही जानकारी।

----------------------------प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,09 अक्टूबर।
दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के नौनिहालों को स्वच्छ भारत अभियान व चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।स्कूलों में मास्क वितरण कर बच्चों को कोविड से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है।
 सुदूरवर्ती क्षेत्र जखोला राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैं जोशीमठ में कार्यरत स्वैच्छिक संगठन जनदेश के द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ स्वच्छ भारत अभियान के बारे में चर्चा की बच्चों को स्वच्छता के संबंध में विस्तार से जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के सदस्य रघुवीर चौहान ने बच्चों को जानकारी दी कोविड-19 के बारे में भी बच्चों को जानकारी के साथ-साथ मास्क वितरण किया गया उन्होंने बच्चों को आपातकालीन चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी दी थी फोन टेस्टिंग के बारे में भी बच्चों को कहा गया । इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के  छात्र छात्राओं के साथ ही अध्यापकों ने भाग लिया।  मौके पर चाइल्ड हेल्पलाइन लाइन की महत्ता पर भी विचार किया गया  तथा बच्चों को   अपने आसपास स्वच्छ रखने व वातावरण को शुद्ध रखने के लिए हर संभव प्रयास करने की शपथ दिलाई गई।  इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह नेगी भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ