बद्रीनाथ/जोशीमठ
बद्रीनाथ धाम में निवासरत तीर्थ पुरोहितों, स्थानीय समाज, व साधु संतों द्वारा भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए मंदिर में प्रवेश की धमकी के बाद बद्रीनाथ धाम में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती कर ली गई है।पुलिस ने मंदिर जाने वाले सभी मार्गो पर बेरिकेटिंग लगाकर भारी पुलिस फोर्स लगा दी है।
मंदिर में प्रवेश की धमकी के बाद से पुलिस ने न्यायालय की अवहेलना से बचने के लिए रणनीति बनाते हुए अतरिक्त पुलिस फोर्स बद्रीनाथ भेज दी थी, पुलिस ने तड़के ही मंदिर तक पहुंचने वाले सभी मार्गो साकेत तिराहा, पुराना व नये पुल के साथ ही बामणी गावँ व माना गाँव के मार्गो पर बेरिकेटिंग लगाकर फोर्स तैनात कर दी थी।
हालांकि अभी जुलूस-प्रदर्शन शुरू नहीं हुआ, लेकिन रविवार को चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूक धारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कान्त कोटियाल द्वारा दर्शनों की अनुमति दिये जाने व चारधाम यात्रा शुरू कराने की मांग को लेकर साकेत तिराहे पर ही मुंडन कर दिया था,।भगवान बद्री विशाल के दर्शनों की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से बद्रीनाथ में आन्दोलन व अनशन हो रहे हैं, और अब जबरन मंदिर में प्रवेश की धमकी के बाद पुलिस भी अतरिक्त सतर्क हो गई है।
0 टिप्पणियाँ